
Breaking News
नई दिल्ली: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था और अरेंजमेंट में भारी लापरवाही की वजह से पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे। कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि अभी आठ लोगों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन और भी कई लोग नदारद मिले थे, उनके कारण वेरिफाई करके कार्रवाई की जाएगी।
कॉपी अपडेट हो रही है…