दिल्ली में फिर बरपा तेज रफ्तार थार का कहर, बाइक सवार की मौत, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने


दिल्ली में फिर दिखा...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दिल्ली में फिर दिखा तेज रफ्तार थार का कहर

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने एक और शख्स की जान ले ली है। यह हादसा मोती नगर इलाके में देर रात हुआ। थार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान बैजू साहू के तौर पर हुई है। वह यूपी के गोंडा का रहनेवाला था।

बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक से भिड़ी थार

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के मोती नगर इलाके में बौजू साहू किसी से मिलने के लिए आया था। उनकी बाइक एक ट्रक के पीछे थी। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रक से जा भिड़ी। थार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इतना नहीं ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद थार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा होते ही थार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। थार गाड़ी में शराब की बोतलें भी मिली हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि थार चला रहा शख्स नशे में रहा होगा। पुलिस थार चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक बैजू साहू गोंडा का रहने वाला था। उसके पांच बच्चे हैं। परिवार वही एक कमाने वाला शख्स था। बैजू की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। 

सीसीटीव फुटेज आया सामने 

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मारते हुए सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ।

Thar, accident, delhi

Image Source : REPORTER INPUT

थार हादसे में बेचू साहू की मौत

10 अगस्त को भी दिखा था थार का कहर

बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को लुटियंस जोन में राष्ट्रपति भवन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा तोलकटोरा तालकटोरा स्टेडियम के सामने हुई। थार की गति इतनी तेज थी कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *