
सतीश रे
गांव की चहल-पहल, राजनीति और हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरपूर कहानियां लोगों को बहुत पसंद आती है जो आज कल लगभग हर सीरीज में देखने को मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कई तरह की बेहतरीन कॉमेडी सीरीज देखने को मिल जाएगी, जिसमें इमोशनल ड्रामा भी कूट-कूटकर भरा होगा। ये सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने के लिए बनाई जाती हैं, जिसका हर किरदार आपको हंसाने पर मजबूर कर देता है। जिस तरह से क्लाइमैक्स और इंटरवल के बिना फिल्में अधूरी होती है। उसी तरह कॉमेडी सीरीज के लिए ड्रामा भी महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हम सभी ने कई ऐसी सीरीज और मूवीज देखी हैं जो यादगार बन जाती है। उनकी कहानी से लेकर कास्ट तक में एक अलग जादू होता है जो हमारी पसंदीदा बन जाती है। ऐसे ही एक बेहतरीन सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसमें गांव की कहानी को दिखाया गया। इस सीरीज की खास बात ये है कि हर उम्र का दर्शक इसे देख सकता है।
इस सीरीज के आगे फेल हैं ‘दुपहिया’
आज हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो की उसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘पंचायत’ है। इसमें आपको गांव के लोगों की खूबसूरत कहानी देखने को मिलेगी। ये ओटीटी सीरीज इतनी बेहतरीन है कि जितेन्द्र कुमार की ‘पंचायत’ के पांचवें सीजन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है जो 2025 के अंत तक रिलीज होने वाली है। इसका पहला सीजन 2020, दूसरा सीजन 2022, तीसरा 2024 और 2025 में पंचायत सीजन 4 आया था। इसके चारों सीजन हिट साबित हुए। इसमें जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी का अनदेखा अवतार देखने को मिला था। इस सीरीज में रिंकी और सचिव के बीच देसी रोमांस भी देखने को मिलेगा। दर्शक अब पंचायत सीजन 5 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज
‘पंचायत’ कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है जो फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के रूप में काम करता है। सीरीज में अभिषेक के अलावा, प्रधान (ब्रिज भूषण दुबे), उप-प्रधान (प्रह्लाद पांडे) और विकास (चंदन रॉय) जैसे किरदारों भी है जो इसकी कहानी को और भी ज्यादा मजेदार बना देते हैं। ‘पंचायत’ वेब सीरीज अपनी धांसू कहानी, किरदारों की शानदार एक्टिंग और बेहतरीन ह्यूमर के कारण दर्शकों के बीच चर्चा में रहती है।
पंचायत सीजन 5 कब आएगा?
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं। इस सीरीज को लेकर हाल ही में इसकी कास्ट ने खुलासा किया था कि इसका पांचवां सीजन भी आने वाला है। पंचायत सीजन 5, 2026 में अमेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार ने जहां सचिव जी का किरदार अदा किया तो वहीं रघुबीर यादव प्रधान बन दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। फैसल मलिक प्रहलादचा ‘प्रहलाद’ पांडे (उप-प्रधान) का किरदार निभाते हैं। संविका रिंकी (मंजू देवी की बेटी) का किरदार निभाती हैं। नीना गुप्ता मंजू देवी (प्रधान) का किरदार निभाती हैं। चंदन रॉय विकास शुक्ला (ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक) के रूप में दिखाई देते हैं।