
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रचार में बिजी हैं। इसी बीच वह शनिवार, 16 अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुंबई में दही हांडी समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्हें मराठी में लोगों से बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस को देखने के लिए वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जाह्नवी जब अपनी कार की ओर बढ़ीं तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ फोटो खींचने की कोशिश करने लगे।
दही हांडी समारोह में पहुंचीं जाह्नवी
इंस्टाग्राम पर सामने आए पैपराजी वीडियो में जाह्नवी लाइट क्रीम कलर के लहंगा चोली में नजर आई। उन्होंने अपने इस खूबसूरत लुक को गहनों से पूरा किया। वीडियो में वह दही हांडी समारोह से घर जाती हुई दिखाई दीं। साथ ही एक वीडियो में जाह्नवी ने मराठी में लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और यह भी कहा कि उन्हें 29 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘परम सुंदरी’ जरूर देखनी चाहिए। उन्हें मंच से नारियल लेकर हांडी फोड़ते हुए भी देखा गया। इस बीच, जब एक्ट्रेस अपनी कार की ओर बढ़ीं, तब तक वहां भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। इसके बाद एक्ट्रेस को सुरक्षाकर्मियों और उनकी टीम ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए कार में बैठाया। इस दौरान एक्ट्रेस असहज महसूस कर रही थीं। फिर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया और वहां से चली गईं।
परम सुंदरी के बारे में
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें दिल्ली के एक लड़के (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की एक लड़की (जाह्नवी द्वारा) की प्रेम कहानी दिखाई है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और अब सोशल मीडिया पर फिल्म चर्चा में बनी हुई है। सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा, इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं, वॉचडॉग फाउंडेशन नाम के एक ईसाई ग्रुप ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ में चर्च में दिखाए गए रोमांटिक सीन पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसके बाद से फिल्म को लेकर खूब बवाल हो रहा है।