भारतीय खिलाड़ी को लगी चोट, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया कप्तान; टीम की बढ़ीं मुश्किलें


sai kishore- India TV Hindi
Image Source : PTI
साई किशोर

भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है। इसी वजह से ज्यादातर प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। 18 अगस्त से बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर तक चलेगा। लेकिन अब युवा स्पिनर आर साई किशोर चोटिल होने की वजह से बुची बाबू टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदोष रंजन पॉल को मिली है।

दिलीप ट्रॉफी से पहले फिट हो सकते हैं साई किशोर

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि आर साई किशोर दिलीप ट्रॉफी से पहले ठीक हो जाएंगे। चेन्नई में एक फर्स्ट डिवीजन क्लब मैच के दौरान शाहरुख खान के फॉलो थ्रू ड्राइव को रोकते समय साई किशोर को हाथ में चोट लग गई थी। उनकी गैरमौजूदगी में प्रदोष रंजन पॉल टीएनसीए प्रेसीडेंट XI के कप्तान होंगे, जबकि सी आंद्रे सिद्धार्थ उपकप्तानी संभालेंगे। प्रदोष पहले टीएनसीए के कप्तान थे। लेकिन अब उनकी जगह TNCA की कमान शाहरुख खान को संभालेंगे।

काउंटी चैंपियनशिप में किया था अच्छा प्रदर्शन

साई किशोर पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में भी दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और सर्रे की टीम के लिए दो मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें डरहम के खिलाफ लिया पांच विकेट हॉल भी शामिल रहा है। अब उनके नाम होने से टीम को झटका जरूर लगा है। दूसरी तरफ ऑलराउंडर आएएस अंबरीश और डी दीपेश जो भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं। उन्हें तमिलनाडु की दो बुची बाबू टीमों में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों का स्क्वाड:

TNCA प्रेसीडेंट XI: प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), सी आंद्रे सिद्धार्थ (उप-कप्तान), बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर, आर विमल खुमार, एस राधाकृष्णन, एस लोकेश्वर, जी अजितेश, जे हेमचुदेशन, आरएस अंबरीश, सीवी अच्युथ, एच त्रिलोक नाग, पी सरवण कुमार, पी विद्युत और के अभिनव।

TNCA XI: शाहरुख खान (कप्तान), बूपति वैष्ण कुमार (उप-कप्तान), बी सचिन, एम सिद्धार्थ, तुषार रहेजा, किरण कार्तिकेयन, एस मोहम्मद अली, एस रितिक ईश्वरन, एसआर आतिश, एस लक्ष्य जैन, डीटी चंद्रशेखर, पी विग्नेश, आर सोनू यादव, डी दीपेश, जे प्रेम कुमार, ए एसाक्कीमुथु और टीडी लोकेश राज।

यह भी पढ़ें:

21 साल की उम्र में मिली इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम की कप्तानी, अब तक खेले हैं सिर्फ 13 टी20 मैच

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में बनाना चाहते जगह, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *