
बारिश में डूबे रेलवे ट्रैक
मुंबई में बीती रात हुई तेज बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है। बारिश के चलते लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं। डूबे हुए रेलवे ट्रैक से लोकल ट्रेनें गुजर रही हैं। सायन से कुर्ला रेलवे स्टेशन के बीच के ट्रैक पर पानी भरा हुआ है।
इन लाइनों में देरी से चल रहीं ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे में ट्रेनें 15 मिनट देरी से चल रही हैं। वहीं, हर्बल लाइन पर 15 से 20 मिनट देरी से लोकल ट्रेनें चल रही है। वेस्टर्न रेलवे पर भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश ने शहर के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाईं
मानसून की तेज रफ्तार का असर मुंबई पर भी जबरदस्त हुआ है। जहां शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भरने से सड़कों पर जलभराव हुआ है, जिससे सुबह-सुबह यातायात प्रभावित होने से लोगों को सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के निचले इलाकों में जल जमाव
कुर्ला, घाटकोपर भांडुप, वर्ली के कुछ निचले इलाकों में जल जमाव है, जिससे राहगीरों को खास सावधानी बरतनी पड़ रही है। यहां का मिलन सब-वे डूब गया है, तो भारी जलभराव का असर गांधी मार्केट पर भी देखने को मिला है। सड़क पर कई फीट पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। SCLR केबल स्टे ब्रिज के पास भी भारी जलभराव हुआ है।
महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने मुंबई और आसपास के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।