
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज भी 2-1 से जीत ली। केर्न्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का टारगेट मिला था जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 122 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। मैक्सवेल के बल्ले से 62 रनों की नाबाद पारी देखने को मिला जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19.5 ओवर्स में इस मुकाबले को अपने नाम किया।
मैक्सवेल फिफ्टी लगाने के साथ शामिल हुए दिग्गजों की लिस्ट में
ग्लेन मैक्सवेल जो पिछले काफी समय से बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचना का सामना कर रहे थे उन्होंने इस मुकाबले में खेली 62 रनों की नाबाद पारी के दम पर खुद को फिर से मैच विनर साबित कर दिया है। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। ग्लेन मैक्सवेल इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में जीते हुए मुकाबलों में 2000 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं, उनसे पहले ये कारनामा डेविड वॉर्नर ने किया था जिनके नाम जीते हुए मैचों में कुल 2237 रन दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में देखा जाए तो मैक्सवेल अभी 10वें नंबर पर काबिज हैं।
डेविड वॉर्नर के साथ इस मामले में बराबरी पर पहुंचे ग्लेन मैक्सवेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल को उनके 62 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इसी के साथ अब मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल का ये उनके टी20 इंटरनेशनल में 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- डेविड वॉर्नर – 12
- ग्लेन मैक्सवेल – 12
- शेन वॉटसन – 9
- एडम जम्पा – 8
- अरोन फिंच – 8
ये भी पढ़ें
डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से निकली ऐसी आग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
दिग्गज क्रिकेटर का 89 साल की उम्र में निधन, ऑस्ट्रेलिया को जिताया था पहला वर्ल्ड कप