‘लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला’, ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ बवाल, आग बबूला हुए विवेक अग्निहोत्री


The Bengal files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIVEKAGNIHOTRI
द बंगाल फाइल्स

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज से पहले ही जबरदस्त विवाद शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जमकर हंगामा हुआ। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि पश्चिम बंगाल की सरकार उनकी आवाज को रोकने की कोशिश कर रही है, जिसका जबाव वह जरूर देंगे। विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च कोलकाता में होने वाला था। लेकिन, ट्रेलर रिलीज को लेकर विरोध खड़ा हो गया, जिसके बाद अग्निहोत्री को वेन्यू छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और सोशल मीडिया पर ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर पोस्ट कर दिया है।

द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा

कोलकाता पुलिस ने 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को जारी किए जाने पर रोक लगा दी है। इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यह दावा किया है कि फिल्म का ट्रेलर दोपहर में महानगर के एक 5 स्टार होटल में जारी किया जाना था। हालांकि, इवेंट वेन्यू पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी थी और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस पर लगे प्रतिबंध पर स्थगन आदेश दे दिया था। इवेंट में विवेक अग्निहोत्री के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी भी पहुंची थीं।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कब होगी रिलीज

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें हिंदू-मुस्लिम दंगों को दिखाया गया है।

फिल्म की धांसू कास्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टीवी शो ‘अनुपमा’ से मशहूर हुईं मदालसा शर्मा और ‘गदर 2’ फेम सिमरत कौर भी नजर आएंगी। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लिखा और डायरेक्ट किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *