B-2 बॉम्बर और फाइटर जेट्स उड़ाकर ट्रंप ने कराया ताकत का अहसास, फिर भी यूक्रेन जंग पर नहीं झुके पुतिन


Putin, Trump- India TV Hindi
Image Source : X@GEIGER_CAPITAL
पुतिन की सिर के ऊपर से गुजरा बी-2 बॉम्बर

यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जब पुतिन अलास्का पहुंचे तो ट्रंप ने  एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी दौरान पुतिन का स्वागत B-2 बॉम्बर और F22 फाइटर जेट से भी किया गया। जब बी-टू बॉम्बर और फाइटर जेट पुतिन के सिर के ऊपर से गुजर रहे थे तो पुतिन ने सिर उठाकर उसे देखा भी लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। पुतिन और ट्रंप ने जिस जगह खड़े होकर मीडिया के सामने पोज़ दिया, उसके पीछे भी अमेरिका के सबसे खतरनाक फाइटर जेट F-22 रैप्टर खड़े थे। एक तरह से ट्रंप, पुतिन को अमेरिका की ताकत का अहसास कराना चाहते थे लेकिन ट्रंप का ये सारा पॉवर शो पुतिन को झुका नहीं पाया। 

माइंड गेम भी काम नहीं आया!

अलास्का में दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक वार्ता हुई। हालांकि यह बातचीत उम्मीद के विपरीत किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंची। हालांकि इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर तरह की कोशिश कि पुतिन को अपनी शर्तों के करीब तक ले आएं, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। ट्रंप ने हर तरह का माइंड गेम भी आजमाने की कोशिश की लेकिन पुतिन टस से मस नहीं हुए। ट्रंप की कोशिश थी कि पुतिन अपनी शर्तों से पीछे हटें। 

दोनों नेताओं ने क्या कहा?

बाद में दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और भविष्य में फिर मुलाकात की बात कही। पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन को लेकर ‘सहमति’ बनी है साथ ही उन्होंने यूरोप को चेतावनी दी कि वह प्रगति में कोई बाधा नहीं डाले। पुतिन के दावे के बाद ट्रंप ने कहा ‘‘जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता जब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।’’ ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन और उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को बुलाएंगे। 

मास्को में मेजबानी की पेशकश

बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारी बैठक बेहद फलदायी रही, कई मुद्दों पर सहमति बनी है कुछ बचे हैं। कुछ उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं। एक सबसे महत्वपूर्ण है और इस बात की संभावना है कि हम उसे भी सुलझा लेंगे।’’ वहीं पुतिन ने कहा कि ट्रंप इस बात को समझते हैं कि रूस के अपने हित हैं।  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए ट्रम्प की अगली बार मास्को में मेज़बानी की पेशकश की।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा धन्यवाद दिए जाने और “शायद जल्द ही आपसे फिर मिलेंगे” कहने के बाद पुतिन ने ट्रम्प से अंग्रेज़ी में कहा-“अगली बार मास्को में” । इस पर ट्रंप ने जवाब दिया “ओह, यह एक दिलचस्प सवाल है। इस पर मुझे थोड़ी आलोचना झेलनी पड़ेगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है।”

ये भी पढ़ें:  ‘अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में होते तो यूक्रेन के साथ नहीं होता रूस का युद्ध’, अमेरिका में पुतिन का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: “अगली बार मास्को में..” रूसी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?


 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *