
आईफोन 14 में बड़ा प्राइस कट
Flipkart पर चल रही फ्रीडम सेल में iPhone 14 की कीमत में भारी कटौती की गई है। एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से 30,000 रुपये तक सस्ते में मिलेगा। iPhone 17 सीरीज को अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले एप्पल के पुराने वाले आईफोन की कीमत घटा दी गई है। 13 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच चलने वाले सेल में आईफोन 14 के सभी वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है।
बड़ा प्राइस कट
iPhone 14 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। प्राइस कट के बाद इसे 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे 52,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह फोन लॉन्च प्राइस से लगभग 31,000 रुपये सस्ते में मिलेगा।
iPhone 14 | कीमत | डिस्काउंट के बाद कीमत |
128GB | 59,900 रुपये | 52,990 रुपये |
256GB | 69,900 रुपये | 62,990 रुपये |
512GB | 89,900 रुपये | 82,990 रुपये |
इसके अलावा आईफोन 14 की खरीद पर कई और बैंक डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसे 1,863 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। इसके अलावा आईफोन 14 की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
iPhone 14 के फीचर्स
एप्पल के 2022 में लॉन्च हुए इस आईफोन में 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। iPhone के पिछले मॉडल्स की तरह ही इसमें भी ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें दोनों कैमरे 12MP + 12MP के मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का ही कैमरा मिलेगा। आईफोन 14 में 6GB रैम के साथ A15 Bionic चिप दिया गया है। यह iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसे iOS 18 में अपग्रेड किया जा सकता है।