
वॉर 2 Vs कुली।
सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन अभिनीत कुली और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की, जिनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। सुपरस्टार्स वाली दोनों बड़े बजट की फिल्मों ने प्रशंसकों के बीच रिलीज होते ही हलचल पैदा कर दी है और अब इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं और एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरे दिन दोनों फिल्मों की कमाई में और भी तेजी देखने को मिली।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपने दूसरे दिन पूरे भारत में 56.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ रुपये हो गया है। 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ के सीक्वल में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को रिलीज़ के बाद दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
कुली का दूसरे दिन का कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म कुली के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले शुक्रवार को 53.50 रुपये का कलेक्शन किया, जो वॉर 2 के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा है। कुली का अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये हो गया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, तमिल भाषा की फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, पूजा हेगड़े और उपेंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने कैमियो से फैंस को खुश कर दिया है।
वॉर 2 ऑक्यूपेंसी रेट
अयान मुखर्जी की वॉर 2 की दूसरे दिन की सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी की बात करें तो, शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 51.52% थी, जिसमें शाम के शो में सबसे अधिक 63.86% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, इसके बाद दोपहर के शो में 58.71%, रात में 56.36% और सुबह के शो में 27.16% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
कुली का ऑक्यूपेंसी रेट
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की भारत के स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन, यानी 15 अगस्त, 2025 को कुल 80.70% तमिल ऑक्यूपेंसी थी। शाम के शो में सबसे अधिक 86.37% तमिल ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, इसके बाद रात में 86.33%, दोपहर में 86.25% और सुबह के शो में 63.86% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।