‘कुछ तो शर्म कर लो बहन’, प्रेमी से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी लड़की, सरेराह रोमांस करते कपल का Video देख भड़के लोग


बाइक पर प्रेमी से लिपटी लड़की- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बाइक पर प्रेमी से लिपटी लड़की

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक कपल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां देखा जा सकता है कि कपल ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर सरेराह रोमांस किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल एक बाइक पर सवार है। बाइक को प्रेमी चला रहा है, जबकि उसकी प्रेमिका बाइक की टंकी पर उलटी तरफ मुंह करके बैठी हुई है। इतना ही नहीं, इस दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी से लिपटकर बैठी हुई दिखी और सरेराह वह प्रेमी के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आई।

बाइक पर बैठे रोमांस करते नजर आया कपल

घटना भुवनेश्वर की इन्फोसिटी जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कपल ने न तो हेलमेट लगाया है, न ही वे किसी ट्रैफिक नियम को फॉलो कर रहे हैं और न ही उन्हें सड़क पर चलने वालों की परवाह है। यही नहीं, उन्हें समाज की मर्यादाओं की भी कोई फिक्र नहीं है। वे बस सरेराह अपने प्यार में मशगूल हैं। प्यार का जुनून उन पर ऐसा सवार है कि उन्हें रोमांस के अलावा कुछ नजर ही नहीं आ रहा।

पुलिस थाने के सामने से कपल बाइक पर सर्कस करते निकल गया

बता दें कि ये कपल थाने के सामने से भी ऐसे ही गुजरे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं। भुवनेश्वर की सड़कों पर सैकड़ों CCTV कैमरे भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन लगता है वे भी इस प्रेम कहानी को रिकॉर्ड करने में मशगूल थे। अब सवाल ये है कि जब शहर में ट्रैफिक की इतनी चौकसी का दावा किया जाता है, तो ये जोड़ा कैसे बाइक पर सर्कस करता हुआ निकल गया? क्या पुलिस ये सोचती रह गई कि, “अरे, प्यार में तो इतना चलता है?” या फिर ये भी हो सकता है कि CCTV ऑपरेटर उस वक्त पॉपकॉर्न खाते हुए वायरल वीडियो का आनंद ले रहे थे? जो भी हो, ये घटना भुवनेश्वर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक तमाचा है।

वीडियो देख भड़के लोग, बोले- कुछ तो शर्म कर लो दीदी

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हें सड़क पर अपनी लव स्टोरी को यादगार बनाने से फुर्सत नहीं और इधर, राह चलने वालों की जान पर आफत आन पड़ी है। सड़कें स्टंटबाजी के लिए नहीं, सुरक्षित यात्रा के लिए बनी हैं। वहीं कई अन्य लोगों का कहना है कि भुवनेश्वर पुलिस कब जागेगी और ऐसे “रोमांटिक स्टंटबाज कपल्स” को कब सबक सिखाएगी।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के GenZ भी कमाल के हैं, आजादी दिवस के मौके पर लड़की ने गाया सैयारा मूवी का गाना

पहली प्राइवेट नौकरी पर सरकार देगी 15000 रुपये, जानें किसे और कैसे मिलेगा ये पैसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *