
टीम इंडिया
भारतीय फैंस की नजरें इन दिनों एशिया कप पर टिकी हुई हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगस्त महीने के अंतिम हफ्ते में इसके स्क्वॉड के ऐलान होने की संभावना है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया है आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा। कैफ ने अपने स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है।
मोहम्मद कैफ ने चुना एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
X पर शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर हम प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे। अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आएंगे और वह उप-कप्तान भी होंगे और उनके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे। शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वॉशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे। कुलदीप यादव नौवें नंबर पर, अर्शदीप सिंह दसवें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे।
कैफ ने आगे कहा कि अगर मैं चार और नाम जोड़कर स्क्वॉड की बात करूं, तो शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे और जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे। बाकी दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज होंगे। कैफ ने अपने इस स्क्वॉड में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्क्वॉड में गिल को जगह दी है, लेकिन शुरुआती प्लेइंग XI से उन्हें बाहर रखा है। अब एशिया कप के लिए बीसीसीआई किस तरह के स्क्वॉड का ऐलान करता है ये देखना दिलचस्प होगा।
एशिया कप 2025 के लिए मोहम्मद कैफ का स्क्वॉड: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज।
10 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मुकाबला
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी, जहां उनका मुकाबला UAE से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा। एशिया कप के सभी मुकाबले UAE में खेले जाएंगे।