
आर्यन खान के शो का फर्स्ट लुक आउट।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लंबे समय से अपने डेब्यू शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके जरिए वह पर्दे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे रहते हुए दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से आर्यन खान के डेब्यू शो का फर्स्ट लुक अब सामने आ गया है। यह सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शनिवार को ही शाहरुख खान ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए ऐलान किया था कि रविवार को शो का फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा। अब रविवार 17 अगस्त को नेटफ्लिक्स द्वारा अपकमिंग सीरीज का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के राज वाले लुक को रीक्रिएट करते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन अपने ही अंदाज में। ‘मोहब्बतें’ के थीम म्यूजिक के साथ शुरू होने वाले ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है।
शाहरुख खान 2.O
जैसे ही ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक वीडियो की शुरुआत होती है, ऐसा लगता है जैसे शाहरुख किसी गलियारे से गुजर रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे फोकस हटता है, पता चलता है कि वो शाहरुख नहीं आर्यन हैं, जो लेदर जैकेट पहने, वायलिन बजाते हुए शाहरुख का मशहूर डायलॉग, “एक लड़की थी दीवानी सी, एक लड़के पे वो मरती थी। नजरें झुका के, शरमा के गलियों से गुजरती थी।” बोलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अगले ही पल वह कहते हैं, “और अचानक एक ट्रक आया और उसे कुचलकर चला गया? थोड़ा ज्यादा हो गया ना? आदत डाल लो, क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है।”
बॉलीवुड के बारे में है शो
इसके आगे आर्यन बताते हैं कि उनका शो बॉलीवुड के बारे में है, जिसे दर्शकों ने सालों से प्यार भी किया और वार भी। आर्यन आगे कहते हैं- ‘मैं भी वही करूंगा, बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार।’ इसके बाद टीजर में ढेर सारा एक्शन और धमाका देखने को मिलता है। टीजर के आखिरी में आर्यन कहते हैं- ‘पिक्चर तो सालों से बाकि है, लेकिन शो तो अब शुरू होगा।’ इस टीजर को देखने के बाद यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि आर्यन बिलकुल अपने पिता शाहरुख की तरह लग रहे हैं तो किसी का कहना है कि उनका शो प्रॉमिसिंग लग रहा है। वहीं कुछ का तो ये भी कहना है कि आर्यन को डायरेक्टर नहीं एक्टर होना चाहिए।
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
आर्यन खान के शो की बात करें तो इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, मनोज पहवा, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। निर्माताओं ने अभी तक शो में शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर कुछ नहीं बताया है। हालांकि, खबर है कि सुपरस्टार नेटफ्लिक्स के इस शो में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे।