
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में बहुत ही अच्छा कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा जा सकता है। कमाल की बात यह है कि अब ‘वॉर 2’ ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग एक्शन मूवी बन गई है, जिसने इस मामले में ‘सिकंदर’ को पछाड़ दिया है। हालांकि, ऋतिक रोशन की ये फिल्म ‘छावा’ से अभी पीछे है। 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म केवल दो दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर गई, जिससे मेकर्स को उम्मीद है कि ये अपने बजट से ज्यादा कमा लेगी।
वॉर 2 ने 4 दिन में कमाए इतने करोड़
फिल्म ‘वॉर 2’ के पहले वीकेंड यानी चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। इसने बॉक्स ऑपिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसने दूसरे दिन 57.35 करोड़ और तीसरे दिन 33.25 करोड़ कमाए है। वहीं, सैक्निल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने अपने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 11 बजे तक 31 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ ‘वॉर 2’ की चार दिन की कमाई 173.60 करोड़ रुपये हो गई है।
वॉर 2 ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड
‘वॉर 2’ लगभग 400 करोड़ रुपये में बनी है जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। इसने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मात्र 72 घंटों में पीछे छोड़ दिया और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। ‘वॉर 2’ ने इस साल रिलीज हुई टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4-
- हिंदी: 25 से 26 करोड़ रुपये
- आंध्र प्रदेश/तेलंगाना: 7 से 8 करोड़ रुपये
- पैन इंडिया: 38 से 40 करोड़ का बिजनेस
- वर्ल्डवाइड: 42 से 45 करोड़ कलेक्शन