
कॉर्बिन बॉश
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। अपने स्पेल में बॉश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 173 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में हासिल किया।
19वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी के दो ओवर में 10 रन की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी का 19वां ओवर कॉर्बिन बॉश फेंक रहे थे। इस ओवर में उन्होंने बेन ड्वार्शियस और नाथन एलिस को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में डबल विकेट मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टेस्ट खेलने वाले 8 देशों के बीच ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2024 में डबल विकेट मेडन ओवर फेंका था।
तीसरे टी-20 में मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो वहां साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। टीम की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 53 रन बनाए थे। उनके अलावा रासी वैन डर डुसेन ने 26 गेंदों पर 38 रन का योगदान दिया। 173 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। मैक्सवेल 36 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने 37 गेंदों पर 54 रन बनाए। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अगस्त से होगी।
यह भी पढ़ें
BCCI लाया नया नियम, अब शॉर्ट रन को लेकर फील्डिंग टीम का कप्तान करेगा अहम फैसला