
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
मुंबई से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में गड़बड़ी के चलते सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। यह फ्लाइट सुबह 5.30 बजे मुंबई से अहमदाबाद रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकी। ऐसे में सभी यात्रियों को प्लेन से नीचे उतारा गया। फ्लाइट संख्या AI 613 में खराबी के चलते यात्रियों को परेशानी हुई है। हालांकि, इस बारे में एयरलाइन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ग्वालियर में सही तरीके से लैंड नहीं कर पाई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी एयर इंडिया का ही हिस्सा है। कंपनी का विमान पहले प्रयास में ग्वालियर एयरपोर्ट में लैंड नहीं कर सका। हालांकि, दूसरे प्रयास में पायलट सफलतापूर्वक लैंडिग कराने में सफल रहे। लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित भी थी, लेकिन यात्रियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की।
यात्रियों का गुस्सा
अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेंगलुरु से ग्वालियर जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शनिवार दोपहर को पहले प्रयास में लैंड नहीं कर सका। इस विमान में 160 यात्री सवार थे। पायलटों ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया गो-अराउंड का पालन करते हुए एयरपोर्ट का चक्कर लगाया और दूसरे प्रयास में सफल लैंडिंग की। लैंडिंग रद्द होने से केबिन के अंदर थोड़ी अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्वालियर हवाई अड्डे के निदेशक ए.के. गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि गो-अराउंड एक “सामान्य घटना” है और बाद में इंजीनियरों की जांच में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। इसके बावजूद कुछ यात्रियों ने एयरलाइन और एयरपोर्ट के कर्मचारियों से शिकायत दर्ज कराई। बाद में प्लेन को बेंगलुरु वापसी के लिए मंज़ूरी दे दी गई और इस दौरान कोई असामान्य घटना नहीं हुई।
एयरलाइन प्रवक्ता का बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे चालक दल को जरूरत पड़ने पर एहतियात के तौर पर गो-अराउंड करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसके बाद, विमान सुरक्षित और बिना किसी घटना के उतर गया।” शनिवार को ही मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।