‘कंस की राह पर चल रहे हैं ये लोग, नाश निश्चित है’, वोट अधिकार यात्रा पर गिरिराज ने कसा तंज


Giriraj Singh- India TV Hindi
Image Source : ANI
गिरिराज सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसा और कहा कि यहां कुछ लोग कंस की राह पर चल रहे हैं। ऐसे लोगों का नाश निश्चित है। गिरिराज सिंह ने कहा-ये लोग कंस की राह पर चल रहे हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मैं कहूंगा कि कंस का नाश कृष्ण ने किया। यहां भी कुछ कंस है और जन्माष्टमी के अवसर पर उसका नाश निश्चित है।

सासाराम से शुरू हो रही राहुल की यात्रा

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से वोट अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में जन-जागरुकता के लिए राहुल गांधी सासाराम से यह यात्रा शुरू करेंगे। ‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। 16 दिनों की इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा। 

‘शवयात्रा’ में बदल जाएगी यह यात्रा-चौबे

उधर. वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस की इस यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जल्द ही पार्टी की ‘शवयात्रा’ में बदल जाएगी। चौबे ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगा। 

कांग्रेस के दिन अब लद गए-चौबे

उन्होंने, ‘‘कांग्रेस के दिन अब लद गए हैं। प्रस्तावित यात्रा भविष्य में पार्टी की ‘शवयात्रा’ में बदल जाएगी।’’  चौबे ने कहा, ‘‘राजग पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में अपनी सरकार बनाएगा। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे।’’  कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से लोगों के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करने के लिए आज वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीट के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *