कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से भारी तबाही, 4 लोगों की मौत, 6 घायल, जम्मू-पठानकोट हाईवे को नुकसान


कठुआ में बादल फटने से...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कठुआ में बादल फटने से आया सैलाब

कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।भारी बारिश से आया सैलाब तबाही मचा रहा है। वहां लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।

बताया जाता है कि कठुआ से 15 किमी दूर घाटी इलाके में बादल फटने से यह सैलाब आया है। इस सैलाब ने कठुआ जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह पानी भरने और भूस्खलन की घटनाओं से हालात बिगड़ गए हैं। सबसे बड़ा असर जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया है, जहां तेज बहाव वाले पानी ने हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया।अचानक आए सैलाब से हाईवे का कुछ हिस्सा बहने की कगार पर पहुंच गया, जिसके कारण यातायात पर असर पड़ा है। कई घंटों से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

सूचना मिलते ही प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि फंसे हुए यात्रियों को राहत मिल सके। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते कठुआ के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से मकानों और खेतों को नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। कठुआ प्रशासन ने पब्लिक से अपील की है कि वे जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। साथ ही आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है।

रिपोर्ट-राही कपूर, जम्मू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *