
कुली Vs वॉर 2
थिएटर में इन दिनों दो बड़ी फिल्मों ने कब्जा कर रखा है। पहली तो सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर ‘कुली’ और दूसरी है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’। दोनों पैन इंडिया फिल्में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब दोनों फिल्मों के तीसरे दिन के भी आंकड़े सामने आ चुके हैं, लेकिन इन दो फिल्मों के सामने अब भी एक फिल्म है जो सीना ताने खड़ी है और इसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली है। एक तरफ जहां वॉर 2 और कुली के सामने सैयारा की चमक भी फीकी पड़ने लगी है, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ अभी भी लगातार कमाई कर रही है।
कुली का कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। जबरदस्त शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 38.6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को 54.75 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह ‘कुली’ ने तीन ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 158.7 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सोबिन शाहिर और आमिर खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
वॉर 2 का कलेक्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। ये फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर दे रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार को कमाई के मामले में ऋतिक की वॉर 2 रजनीकांत की कुली से पिछड़ती नजर आई। ‘वॉर 2’ ने शुक्रवार को जहां 57.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं शनिवार को 33.25 करोड़ कमाए। फिल्म ने तीन दिनों में कुल 142.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
महावतार नरसिम्हा का जलवा कायम
कुली और वॉर 2 की रिलीज के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ की चमक जहां एक तरफ फीकी पड़ गई है तो वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ अब भी पैर जमाए खड़ी है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इस एनिमेटेड फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। महावतार नरसिम्हा 23 दिन पहले रिलीज हुई थी और अब तक 202.35 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 7.25 और शनिवार को 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह भगवान की कहानी दिखाती है।