ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे, इस मामले में की डेविड वॉर्नर की बराबरी


Glenn Maxwell- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला केजली स्टेडियम केर्न्स में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 8 चौके और दो छक्के लगाए।

T20Is में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंचे मैक्सवेल 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 159 मैचों में 205 सिक्स लगाए थे। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में मैक्सवेल अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 124 मैचों में 148 छक्के दर्ज हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 83 मैचों में 146 छक्के लगाए हैं। वहीं अब मैक्सवेल की नजरें निकोलस पूरन से आगे निकलने पर होगी, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 149 छक्के लगाए हैं।

T20Is में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बाले बल्लेबाज (टॉप-6)

  • रोहित शर्मा – 205 सिक्स
  • मार्टिन गप्टिल – 173 सिक्स
  • मुहम्मद वसीम – 168 सिक्स
  • जोस बटलर – 160 सिक्स
  • निकोलस पूरन – 149 सिक्स
  • ग्लेन मैक्सवेल – 148 सिक्स

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मामले में की डेविड वॉर्नर की बराबरी

ग्लेन मैक्सवेल को इस मैच में उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। वॉर्नर ने 110 मैचों में ये कारनामा किया था। मैक्सवेल ने 124 मैचों में 12वां POTM अवॉर्ड अपने नाम किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की टी-20 सीरीज

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 2 विकेट और 1 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

यह भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव एशिया कप खेलेंगे या नहीं हो गया साफ, फिटनेस टेस्ट पर आ गया बयान

द हंड्रेड में फील्डर को लगी ऐसी चोट की मुड़ गया पूरा पैर, VIDEO देख कांप जाएंगे आप

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *