
अनुपमा परमेश्वरन
साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हैरान करने वाला खुलासा किया है कि तेलुगु हिट फिल्म ‘टिल्लू स्क्वायर’ में लिली का किरदार निभाते वक्त वह खुश नहीं थीं। उन्हें असहज महसूस हो रहा था। अब आइडलब्रेन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें उनके कंफर्ट जोन से बाहर आने पर मजबूर कर दिया और एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह भविष्य में ऐसी भूमिकाएं नहीं करने वाली जो उनकी छवि को खराब करें। ‘टिल्लू स्क्वायर’ 29 मार्च, 2024 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उनका व्यक्तिगत अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।
बोल्ड रोल नहीं करना चाहती साउथ एक्ट्रेस अनुपमा
अनुपमा परमेश्वरन ने आइडलब्रेन को बताया, ‘अगर कोई मुझे टिल्लू जैसा किरदार दे भी दे तो अब मैं उसे नहीं करूंगी क्योंकि मैं उस किरदार को निभाने में सहज नहीं थी। इसलिए नहीं कि टीम खराब थी, सब कुछ बढ़िया था, बल्कि इसलिए कि मैं उस किरदार को निभाने में खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रही थी।’ उन्होंने आगे कहा कि इस सफर ने उनके आत्मविश्वास को भी कम कर दिया, जिसकी वजह से वह कई दिनों तक परेशान भी रही। उन्होंने कहा, ‘यह सब मेरे लिए नॉर्मल नहीं था। मैं अक्सर दुखी और अनकंफर्टेबल महसूस करती थी। मैं ऐसी नहीं हूं और मैं वैसी इंसान नहीं बन पा रही थी कि बोल्ड रोल कर सकूं।’
टिल्लू स्क्वायर में अनुपमा परमेश्वरन ने क्यों चुना यह किरदार?
अनुपमा ने कहा कि उन्होंने ‘टिल्लू स्क्वायर’ को साइन करने में समय लिया क्योंकि लिली का किरदार उनकी आम छवि से अलग था। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म के लिए हां कहने में बहुत समय लगा। मैं दुविधा में थी क्योंकि यह किरदार मेरे पर्सनैलिटी से बहुत अलग था।’ साथ ही यह भी कहा कि वे अपने स्टाइल और किरदार के लुक को लेकर बहुत सजग थीं। आगे कहा, ‘मैं आमतौर पर अपने लुक या बालों के स्टाइल के बारे में ज्यादा सोचने में समय नहीं लगाती। मैं कपड़ों की चिंता नहीं करना चाहती। लेकिन, इस बार मुझे बहुत कुछ सोचना पड़ा।’ अनकंफर्टेबल होने के बावजूद, अनुपमा को गर्व है कि उनका अभिनय दर्शकों को पसंद आया। उन्होंने कहा, ‘जब लोगों ने मेरी सराहना की तो मुझे खुद पर गर्व हुआ। हालांकि, मैं असहज और आत्मविश्वास से लबरेज थी, फिर भी मैं दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि मैं एक बॉस लेडी हूं जिसे इस बात की परवाह नहीं कि दूसरे क्या सोचते हैं… और मुझे लगता है कि यह एक बड़ी सफलता है।’
टिल्लू स्क्वायर की लिली के बारे में
सिद्धू जोनलगड्डा अभिनीत मल्लिक राम द्वारा निर्देशित और सिथारा एंटरटेनमेंट्स एवं फॉर्च्यून फोर सिनेमाज द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनुपमा के बोल्ड और ग्लैमरस किरदार को दर्शकों ने पसंद किया। ‘टिल्लू स्क्वायर’ में उन्होंने सिद्धू जोनलगड्डा के डीजे टिल्लू के साथ अभिनय किया था।