बारिश के मौसम में फोन चार्ज में लगाते समय न करें ये गलती, होगा भारी नुकसान


Smartphone Charging- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
स्मार्टफोन चार्जिंग

स्मार्टफोन चार्ज करते समय एक छोटी सी गलती हमारे लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। खास तौर पर बारिश के मौसम में वातावरण में नमी रहता है, जिसकी वजह से चार्जिंग पोर्ट गीले हो सकते हैं और चार्ज में लगाते समय अगर ध्यान न दिया जाए तो फोन में शॉर्ट-सर्किट भी हो सकता है। अगर, फोन के मदरबोर्ड में खराबी आ जाए तो हजारों का खर्चा आ सकता है। ऐसे में बारिश के मौसम में फोन को चार्ज में लगते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

इन दिनों आने वाले ज्यादातर फोन वाटरप्रूफ या स्प्लैशप्रूफ वाले IP रेटिंग के साथ आते हैं, जिसकी वजह से फोन के गीले होने या भींगने पर घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर पानी चार्जिंग पोर्ट में चला जाए तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। ज्यादातर महंगे यानी फ्लैगशिप स्मार्टफोन गीले होने पर खराब नहीं होते हैं, लेकिन मिड और बजट रेंज में आने वाले फोन को इससे नुकसान पहुंच सकता है। इन फोन की IP रेटिंग कम होती है, जिसकी वजह से इनके खराब होने की संभावना रहती है।

इन बातों का दें ध्यान

  • फोन को चार्ज में लगाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोन का चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह से ड्राई रहे। फोन के चार्जिंग पोर्ट में नमी रहने की वजह से फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फोन का चार्जर भी शॉर्ट हो सकता है और उसमें आग भी लग सकती है।
  • अगर, आप बारिश में भींग गए और फोन भी गीला हो गया है तो आपको फोन को अच्छी तरह से सूखाने के बाद ही उसे चार्ज पर लगाना चाहिए।
  • चार्जर के USB पोर्ट को भी फोन चार्ज में लगाने से पहले चेक करना चाहिए। बारिश की वजह से इसमें भी नमी आ सकती है और चार्जर खराब हो सकता है।
  • आप जिस इलेक्ट्रिक बोर्ड में फोन चार्ज में लगा रहे हैं उसे भी आपको चेक करना चाहिए। बारिश के मौसम में इनमें भी दिक्कत आ सकती है और शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।

गूगल पिक्सल, सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज, आईफोन जैसे प्रीमियम फोन में चार्जिंग पोर्ट गीला होने पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जो बताएगा कि पोर्ट को सुखाने की जरूरत है। गूगल पिक्सल के लेटेस्ट Android 16 में फोन का पोर्ट गीला होने पर यह अपने आप USB पोर्ट को डिसेबल कर देता है। फोन सुखाने के बाद ही इसे आप इनेबल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Google ने बढ़ा दी Samsung की टेंशन, लॉन्च से पहले Pixel 10 Pro Fold के सभी फीचर्स आए सामने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *