‘रिटायरमेंट ले लो…’ शाहरुख खान को यूजर ने कहा ‘उम्रदराज’, सुपरस्टार ने दिया ऐसा तगड़ा जवाब, होने लगी वाहवाही


Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAMSRK
शाहरुख खान।

शाहरुख खान अपनी फिल्मों, अभिनय या लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए ही नहीं अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी काफी मशहूर हैं। उनके वन लाइनर्स जवाब अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। मीडिया के साथ इंटरव्यूज हों या फिर सोशल मीडिया, किंग खान अक्सर अपने जवाब से छा जाते हैं। शाहरुख अक्सर अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखते हैं, जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। हाल ही में भी उन्होंने फैंस के लिए ये सेशन रखा, जिसमें कुछ यूजर्स ने उनकी सेहत को लेकर सवाल किए, कुछ ने अपकमिंग प्रोजेक्ट तो कुछ ने यहां उन्हें ट्रोल करके उनसे पंगा ले लिया। सुपरस्टार ने भी सोशल मीडिया यूजर्स के टेढ़े-मेढ़े सवालों के जबरदस्त जवाब दिए।

शाहरुख खान को यूजर ने दी रिटायरमेंट लेने की सलाह

आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान पर उनकी उम्र को लेकर कमेंट किया और उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दी, जिस पर किंग खान ने भी बेहद मजेदार अंदाज में जवाब दिया। यूजर ने शाहरुख से कहा- ‘भाई अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो। दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो।’ यूजर के इस कमेंट पर किंग खान ने जवाब में लिखा- ‘भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए… फिर कुछ अच्छा सा पूछना! तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज।’ शाहरुख खान का ये जवाब अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Shah Rukh Khan

Image Source : INSTAGRAM/@IAMSRK

शाहरुख खान ने ट्रोल को दिया जवाब

यूजर ने आर्यन खान के शो को लेकर किया सवाल

सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान की आने वाली सीरीज को लेकर भी सवाल किया। यूजर ने पूछा कि आर्यन खान के शो का मैटिरियल कब आएगा? जवाब में शाहरुख ने लिखा- ‘इतने सारे लोग पूछ रहे हैं तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा। बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है। नेटफ्लिक्स इंडिया तुम क्या कर रहे हो?’ नेटफ्लिक्स ने इसका जवाब देते हुए लिखा- ‘बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से परमिशन चाहिए थी। पहला लुक कल (रविवार) को आउट होगा।’

आर्यन खान के शो का टीजर आज होगा जारी

नेटफ्लिक्स के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- ‘Yes yes yes… प्लीज मुझे समय भी बताओ, क्योंकि आर्यन मुझे कुछ नहीं बताता। आपके साथ तो पुराना रिश्ता है… तो कृपया मुझे और सबको समय बताइये। मैं बहुत उत्सुक हूं। शानदार लुक के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’ इसी के साथ नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान के आने वाले शो के फर्स्ट लुक आउट होने का टाइम बताते हुए लिखा- ‘मैं हूं ना सर.. 17 अगस्त को 11 बजे।’

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भी दी प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ कुछ ने किंग खान के कंधे में लगी चोट को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि आखिर वह कब फिर से बाहें फैलाते हुए अपना सिग्नेचर पोज दे सकेंगे तो किसी ने उनसे नेशनल अवॉर्ड मिलने पर प्रतिक्रिया जाननी चाही। जवाब में शाहरुख खान ने लिखा- ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं इस देश का किंग हूं!!! इतना सम्मान और जिम्मेदारी कि आगे बढ़ना और कड़ी मेहनत करने की कोशिश मुश्किल हो गई है।’ शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार अब ‘किंग’ में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *