
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज में जहां क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा तो वहीं तीन मैचों की वन-डे सीरीज टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस वन-डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली कर रही थी, जिनके बल्ले से तीसरे मैच में शानदार मैच विनिंग शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं हीली ने सितंबर महीने के आखिर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तैयारी को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर इस मेगा टूर्नामेंट में उनकी टीम के लिए क्या सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है।
स्पिनर्स की चुनौती से निपटना आसान नहीं होगा
महिला वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुछ मुकाबले श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। एलिसा हीली ने भारतीय महिला ए टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को दिए अपने बयान में कहा कि भारत की इस ए टीम में स्पिनर्स की संख्या काफी ज्यादा है। हमें आगामी वर्ल्ड कप में भी इसी तरह की चुनौती से निपटना होगा जिसमें सभी टीमों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद होंगे जो वहां के हालात में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अब तक 7 बार वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है, जिसमें अब उनकी नजरें 8वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने पर रहेगी।
वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया खेलेगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला जहां एक अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है तो उससे पहले उन्हें अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने का मौका मिलेगा। इस सीरीज का पहला मैच जहां 14 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच 17 और 20 सितंबर को होगा। पहले 2 मुकाबले जहां मुल्लानपुर में खेले जाएंगे तो वहीं तीसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान पर होगा।
ये भी पढ़ें
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने जड़ा शतक, DPL 2025 में दिखाया जलवा
बाबर आजम को क्यों नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह, पाकिस्तान टीम के हेड ने बता दी बड़ी वजह