
देवदास में शाहरुख खान।
शाहरुख खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कई ऐसे किरदार निभाए, जिसने रोमांस को परिभाषित किया। प्यार में कभी ‘राज’, कभी ‘वीर’ तो कभी ‘देवदास’ बन गए। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो इनमें ‘मोहब्बतें’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्में शुमार हैं। साल 2000 में रिलीज हुई ‘देवदास’ से तो उन्होंने हर किसी को रुला दिया। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, जिसके लिए उन्होंने पूरा का पूरा शीश महल खड़ा कर दिया था। उन्होंने लीड रोल के लिए तो शाहरुख खान को चुना था, लेकिन चुन्नीलाल के किरदार के लिए जैकी श्रॉफ उनकी पहली पसंद नहीं थे। पहले ये किरदार सैफ अली खान निभाने वाले थे, लेकिन बाद में एक गलतफहमी के चलते फिल्म से सैफ आउट हो गए और जैकी श्रॉफ ने उनकी जगह ले ली।
सैफ अली खान क्यों नहीं बन सके चुन्नीलाल?
लंबे समय तक सैफ अली खान के इस फिल्म का हिस्सा न बन पाने की चर्चा होती रही। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सैफ ने ही ये किरदार ठुकरा दिया था। लेकिन, 2001 में पत्रकार निलुफर कुरैशी के साथ बातचीत में सैफ ने साफ कर दिया था कि उन्होंने कभी ये फिल्म नहीं ठुकराई, बल्कि कुछ गलतफहमियों के चलते वह देवदास का हिस्सा नहीं बन पाए।
सैफ ने नहीं ठुकराया था ऑफर
सैफ अली खान ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था- “भले ही संजय लीला भंसाली को मैं नासमझ लगता हूं, लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी उन्हें मना नहीं किया। फीस को लेकर हमारे बीच में कुछ गलतफहमी हो गई थी। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं मैंने उनसे कोई बहुत बड़ी रकम नहीं मांगी थी। मुझसे संपर्क किये बिन, फीस पर चर्चा किए बिना ही, संजय ने यह चैप्टर बंद कर दिया। जब तक मैंने उन्हें दोबारा फोन करके पता लगाने की कोशिश नहीं की कि क्या चल रहा है और चीजें कहां तक आगे बढ़ीं, तब तक किसी ने मुझे बताया तक नहीं था कि किसी और को इस रोल के लिए चुन लिया गया है।”
करीना कपूर ने पारो के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था
खास बात तो ये है कि सिर्फ सैफ ही नहीं, करीना भी संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से जुड़ना चाहती थीं। जी हां, बेबो ने पारो के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था, उन्होंने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में इसके बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- ‘उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया था देवदास के लिए। मुझे साइनिंग अमाउंट दिया, लेकिन किसी और को ले लिया। ये गलत था, मुझे बहुत दुख हुआ और खासतौर पर इसलिए क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थी। जिस दिन मुझे उन्होंने फिल्म से बाहर किया, मैंने यादें साइन कर ली। संजय ने मुझे हर्ट किया। यहां तक कि अगर मेरे पास कोई काम नहीं हुआ, तो भी मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी।’