सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर PM मोदी ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा


महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- India TV Hindi
Image Source : PTI
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को इसका ऐलान किया गया। नई दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का ऐलान किया। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। 

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव प्राप्त है। संसद में उनके हस्तक्षेप हमेशा तीक्ष्ण रहे हैं। राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया। इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उनके पास विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है। मुझे विश्वास है कि वह एक प्रेरणादायक उपराष्ट्रपति होंगे।”

पीएम मोदी का जताया आभार

पीएम मोदी की पोस्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, “हमारे प्रिय जननेता, हमारे सबसे सम्मानित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुझे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति पद हेतु NDA का उम्‍मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई!

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, माननीय सी.पी. राधाकृष्णन जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई। एक वरिष्ठ राजनेता और सम्मानित नेता के रूप में, उन्होंने लंबे समय तक देश की विशिष्ट सेवा की है। तेलुगु देशम पार्टी उनके नामांकन का हार्दिक स्वागत करती है और अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करती है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “…वह एक बहुत अच्छे व्यक्तित्व के हैं, गैर-विवादास्पद। उनके पास बहुत अनुभव है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन जी को बधाई। एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में आपकी भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार।

बता दें कि सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वह झारखंड में भी राज्यपाल रहे हैं। तेलगाना के गर्वनर का भी चार्ज इनके पास रहा है। सीपी राधाकृष्णन के पास 40 साल के राजनैतिक जीवन का अनुभव है। वो दो बार लोकसभा के सांसद भी रहे हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *