
Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
फिल्मी दुनिया में आए दिन नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए घर कर लेते हैं। इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं निधि अग्रवाल, जो साउथ सिनेमा में तहलका मचा रही हैं। निधि अग्रवाल ने साउथ से पहले, बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख कर लिया।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
निधि अग्रवाल ने 2017 में टाइगर श्रॉफ की ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड ही नहीं फिल्मी दुनिया में भी कदम रखे, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही और इसी के साथ निधि का डेब्यू भी फ्लॉप हो गया। जिसके बाद उन्होंने साउथ का रुख कर लिया और आज दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
निधि अग्रवाल के बॉलीवुड डेब्यू की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल, उन्होंने जिस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, उसके लिए उन्हें 300 से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट करके चुना गया था। जी हां, मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ की लेडी लव की भूमिका निभाने के लिए निधि ने 300 से ज्यादा लड़कियों को पीछे छोड़ा था।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
निधि अग्रवाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म आज ही के दिन यानी 17 अगस्त 1993 को हैदराबाद में हुआ था, लेकिन उनका बचपन बेंगलुरु में बीता और पढ़ाई भी बेंगलुरु से हुई। हिंदी भाषी मारवाड़ी परिवार में पली-बढ़ीं निधि ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
निधि की डांस में बचपन से ही रुचि थी। उन्होंने कथक और बैले डांस तक सीखा है। डांस का यही हुनर उन्हें फिल्मी दुनिया तक ले आया और 2016 में जब निर्देशक सब्बीर खान और निर्माता विक्की राजानी ने अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए हीरोइन की तलाश शुरू की तो इसके लिए करीब 300 लड़कियों ने ऑडिशन दिया और इनमें से निधि को चुना गया।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
कहते हैं, मुन्ना माइकल के लिए टाइगर की पसंद भी निधि ही थीं, जिसके चलते उन्हें इस फिल्म के लिए चुन लिया गया और अपने अभिनय से निधि ने साबित किया कि वह एक अच्छी डांसर होने के साथ-साथ दमदार अभिनेत्री भी हैं। मुन्ना माइकल भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई हो, लेकिन निधि को उनके डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड में ‘बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट’ का अवॉर्ड जरूर मिला।

Image Source : Instagram/@nidhhiagerwal
इसके बाद निधि ने 2019 में साउथ सिनेमा का रुख कर लिया और ‘सव्यसाची’ से तेलुगु सिनेमा में एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘भूमि’, ‘हीरो’ और ‘कलगा थलाइवन’ जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह पवन कल्याण के साथ ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में नजर आईं और अपने अभिनय से एक बार फिर फैंस को इंप्रेस करने में सफल रहीं।
