Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


Pakistan Cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया है। वहीं इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में सलमान अली आगा पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे।

युवा खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ने जताया भरोसा

इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। उन्होंने टीम में हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम जैसे युवा खिलाड़ियों पर  भरोसा जताया है। हसन नवाज ने हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं सीनियर खिलाड़ी के रूप में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान और खुशदिल शाह जैसे प्लेयर्स इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं। मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा गया है।

एशिया कप में ओमान से होगा पाकिस्तान का पहला मुकाबला

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक UAE में ट्राई सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान के अलावा ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेगी। इस ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान इसी टीम के साथ खेलेगी। वहीं एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। वहीं 17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये तीनों मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम, सैम अयूब और सलमान मिर्जा

यह भी पढ़ें

एक ओवर-दो विकेट, कॉर्बिन बॉश ने AUS के खिलाफ किया कमाल, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय टीम को तीसरे वनडे में 9 विकेट से मिली हार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जड़ा दमदार शतक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *