
गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड (संभावित फीचर्स)
Google Pixel 10 सीरीज इस सप्ताह लॉन्च होने वाली है। 20 अगस्त को होने वाले इवेंट से पहले ही इस सीरीज के सभी मॉडल के फीचर्स सामने आ गए हैं। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold लॉन्च होंगे। इस सीरीज के फोल्डेबल फोन के सभी फीचर्स ऑनालइन सामने आ गए हैं। यह फोन सैमसंग के हाल में लॉन्च हुए बुक स्टाइल वाले फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 को कड़ी टक्कर देगा। साथ ही, इसका मुकाबला Vivo X Fold 5 से भी होगा।
गूगल का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल आए Pixel 9 Pro Fold का अपग्रेड होगा। फोन के डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस में आपको अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक, Android 16 पर बेस्ड यह फोल्डेबल फोन Google Gemini AI से लैस होगा। WinFuture के मुताबिक, फोन का लुक और डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तरह ही होगा। हालांकि, इसके डिस्प्ले की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
मिलेंगे दमदार फीचर्स
Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। फोन में LTPO OLED फोल्डेबल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो हाई रेजलूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। गूगल के फोल्डेबल फोन में भी सैमसंग का डिस्प्ले यूज होगा, जिसे क्रीज फ्री बताया जा रहा है।
Pixel 10 Pro Fold में IP68 रेटिंग मिलेगी, जिसकी वजह से यह फोन डूबने या फिर धूल में खराब नहीं होगा। इसमें कंपनी रिसाइकिल किए गए मेटल फ्रेम का यूज करने वाली है। यह नए Tensor G5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
कैमरा में अपग्रेड
इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 10MP का डुअल पिक्सल कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 5,015mAh की बैटरी और 30W का वायर्ड और 15W का वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। यह फोन Android 16 के साथ लॉन्च होगा। फोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। गूगल का यह फोल्डेबल फोन 1,899 यूरो यानी लगभग 1.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें –
Poco ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला गेमिंग फोन, 7000mAh बैटरी समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स