Poco ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला गेमिंग फोन, 7000mAh बैटरी समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स


Poco M7 4G- India TV Hindi
Image Source : POCO
पोको एम7 4जी

POCO ने M सीरीज के एक और गेमिंग फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। पोको का यह फोन iPhone 16 की तरह दिखने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च हुआ है। फोन के बैक में वर्टिकली अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है।

दमदार फीचर्स 

पोको का यह बजट गेमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके अलावा फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

इस फोन में 6.9 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसका टच सैम्पलिंग रेट भी 288Hz है। फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 850 निट्स तक की है। साथ ही, इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलता है, जिसकी वजह से ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।










POCO M7 फीचर्स
डिस्प्ले 6.9 इंच, LCD, 144Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 685
स्टोरेज 8GB RAM, 256GB
बैटरी 7000mAh, 33W
कैमरा 50MP, 8MP
OS Android 15, HyperOS

इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरे मिलते हैं। फोन में 50MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन डॉल्वी एटमस, NFC, Bluetooth 5.0, WiFi, IR ब्लास्टर, IP64 जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

कितनी है कीमत?

Poco का यह 4G स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 147 डॉलर यानी लगभग 12,800 रुपये है। फोन को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। पोको ने इस फोन को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया है। भारत में इसका 5G वेरिएंट पहले ही लॉन्च हो चुका है।

यह भी पढ़ें –

Vivo ला रहा एक और तगड़ा फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट, मिलेंगे ये खास फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *