
हैरी ब्रूक
द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में जारी सीजन का 14वां मैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फिनिक्स के बीच खेला गया। इस मैच को हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली सुपरचार्जर्स ने 36 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में ब्रूक ने एक ऐसा शॉट खेला था, जिसे देख सब लोग हैरान रह गए। उन्होंने घुटने बल बैठकर टिम साउदी की गेंद पर स्कूप शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद सीधे बाउंड्री के पार चली गई। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टिम साउदी की गेंद पर हैरी ब्रूक ने लगाया जोरदार शॉट
टिम साउदी के स्पेल के पहली ही गेंद पर ये घटना घटी। जब साउदी बॉलिंग अटैक पर आए तब उन्होंने पहली गेंद एक फुल लेंथ गेंद डाली। ये ब्रूक की पारी की पहली गेंद थी और इस पर उन्होंने एक शानदार स्कूप शॉट खेला और गेंद फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए निकल गई। इस दौरान ब्रूक क्रीज पर गिर पड़े थे। सुपर चार्जर्स के कप्तान ब्रूक ने 14 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे। सुपर चार्जर्स की टीम 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाने में कामयाब रही।
बर्मिंघम फीनिक्स को मिली एक और हार
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो डेविड मलान (58), जैक क्रॉली (45) और ब्रुक (31*) की बदौलत सुपर चार्जर्स ने 36 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। 194 रन के जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। टीम के लिए केवल लियाम लिविंगस्टोन (46) और जैकब बेथेल (48) अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिस वजह से टीम को अंत में एक और हार का सामना करना पड़ा। फीनिक्स की टीम चार मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
यह भी पढ़ें
The Hundred: टूटा महारिकॉर्ड, लीग में बना सबसे बड़ा स्कोर; इस टीम ने कर दिखाया करिश्मा
ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे, इस मामले में की डेविड वॉर्नर की बराबरी