
आरोपी रोहित सोनी
राजस्थान के अजमेर में बीजेपी नेता की पत्नी के मर्डर का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इसके साथ ही हत्यारे नेता की गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता ने 10 अगस्त को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने पूरी घटना को लूट की तरह दिखाया। हालांकि, पुलिस उसका झूठ पकड़ने में सफल रही। इसके बाद आरोपी ने पूछताछ में सच उगल दिया। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित ने दूसरी महिला से अफेयर के चलते अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके दो साथियों को भी पकड़ लिया है। महिला का पोस्टमार्टम भी हो चुका है।
पुलिस ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए एसपी वंदिता राणा ने बताया कि रविवार दोपहर अपने पीहर से अपने पति के साथ आ रही संजू उर्फ संजना सैनी की लूट के इरादे से हत्या की जानकारी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और साक्ष्यों को खंगाला तो सामने आया कि उसका पति रोहित का किसी अन्य लड़की से अफेयर चल रहा था और 3 साल से वह उसकी पत्नी संजू से झगड़ा करने के साथ ही उसे रास्ते से हटाने की फिराक में था।
15 दिन से बना रहा था प्लान
पुलिस के अनुसार 15 दिनों से रोहित योजनाबद्ध तरीके से संजू को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर रहा था। आरोपी ने राखी के दूसरे दिन अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों पति-पत्नी संजू के पीहर से वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान सिलोरा के मार्ग पर सुनसान इलाका देख रोहित ने अपने दो दोस्तों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया और इसे लूट के इरादे से हत्या बताने की कोशिश की।
ऋतु भी पुलिस की गिरफ्त में
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य सदस्य रवि को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पूरे हत्याकांड की वारदात को लेकर जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को भी पकड़ लिया है। इसी महिला के कहने पर रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या की थी। इस महिला का नाम ऋतु बताया जा रहा है, जो रोहित की गर्लफ्रेंड है। परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर अब पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)