अभी नहीं टूटेगा रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे करीब बल्लेबाज ही हो गया बाहर


rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

एशिया कप 2025 का आयोजन अगले महीने होगा, लेकिन अभी से इसको लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो गई हैं। अब वो वक्त आ चुका है, जब टीमों का ऐलान शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा 19 अगस्त को होने की बात सामने आ रही है। पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान सलमान अली आगा के पास रहेगी, जो पिछले कुछ दिन से टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस बीच बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को फिर टीम में जगह नहीं मिली है। इससे ये भी साफ हो गया है कि रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है, वो अभी टूटते हुए नजर नहीं आ रहा है। 

रोहित शर्मा ने बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम पर है। उन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। रोहित का औसत इस फॉर्मेट में 32.05 का है, वहीं वे 140.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं। उनके नाम पांच शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब बाबर आजम हैं, लेकिन वे पिछले काफी वक्त से टी20 इंटरनेशनल खेल ही नहीं पा रहे हैं और अब तो वे एशिया कप के स्क्वाड में भी शामिल नहीं किए गए हैं। 

बाबर आजम महज 9 रन ही पीछे

बाबर आजम ने अब तक अपने टी20 करियर में 128 मुकाबले खेलकर 4223 रन बनाए हैं। यानी वे रोहित शर्मा से महज 9 रन की दूरी पर हैं। अगर बाबर को कुछ और मैच खेलने के लिए मिलें तो वे शायद पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं, लेकिन अपने घटिया स्ट्राइक रेट के कारण बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कभी बाबर टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन अब वे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। ये बताता है कि बाबर आजम का कद किस तरह से अपनी टीम में घटता चला गया। 

रोहित, बाबर और कोहली ने ही बनाए हैं चार हजार से ज्यादा रन

रोहित शर्मा और बाबर आजम के अलावा केवल विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चार हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 125 मैच खेलकर 4188 रन बनाए हैं। बाकी कोई बल्लेबाज चार हजार के पार नहीं है। यानी फिलहाल जब तक बाबर आजम की वापसी अपनी टी20 में नहीं होती, तब तक रोहित शर्मा के इस विश्व कीर्तिमान पर कोई खतरा नजर नहीं आता। हां, अभी नहीं तो बाद में ही सही, ये रिकॉर्ड टूटेगा तो ही। बस देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर कब ये कीर्तिमान रोहित शर्मा के ही नाम पर रहता है। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *