
प्रियंका चतुर्वेदी और शशि थरूर
सियासत की गलियारों में अक्सर तल्खियों और सियासी बयानों की चर्चा होती है, लेकिन जब नेता अपनी निजी जिंदगी में हल्के-फुल्के अंदाज में पेश आते हैं, तो इसे लेकर भी वह छा जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट की एक क्लिप चर्चा में है, जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी हैं। इस पॉडकास्ट में प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर एएनआई की सीनियर जर्नलिस्ट स्मिता प्रकाश कहती हैं, आप तो साड़ी में शशि थरूर हैं।
“यह शशि के लिए तारीफ है या मेरे लिए?”
दरअसल, पॉडकास्ट के दौरान जर्नलिस्ट स्मिता प्रकाश ने प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा, आप अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें क्यों शेयर करती हैं, जिसका लोगों को इंतजार रहता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मुझे लोगों को परेशान करना पसंद है, क्योंकि वे मेरी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं।” इस पर तुरंत मजाकिया लहजे में स्मिता प्रकाश ने कहा, “आप तो साड़ी में शशि थरूर हैं।” यह तंज-ओ-मजाक सुनकर प्रियंका हंस पड़ीं और उन्होंने फौरन जवाब दिया, “यह शशि के लिए तारीफ है या मेरे लिए? मैं शशि को बताऊंगी।”
इस वाकये की एक क्लिप प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर शेयर की, जिसका जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने हास्य के साथ दिया। थरूर ने लिखा, “शुक्रिया प्रियंका, मैं इसे हर तरह से तारीफ ही मानता हूं।” दोनों नेताओं के बीच इस तरह की दोस्ताना बातचीत को लोगों ने खूब सराहा।
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद उनके पार्टी बदलने की अटकलें तेज हो गईं। प्रियंका चतुर्वेदी, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले ग्रुप-2 प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए यूरोपीय देशों में गया था और दुनिया को भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-
छुट्टी पर आए कांस्टेबल ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और बेटे पर तलवार से हमला कर ट्रेन के आगे कूदा