
शिवम मावी
यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। काशी रूद्रास और गौर गोरखपुर लायंस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें काशी रुद्रास ने 50 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम के लिए शिवम मावी ने दमदार प्रदर्शन किया। अपनी गेंदबाजी के लिए फेमस मावी ने बल्लेबाजी में जलवा बिखेरा और 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया।
शिवम मावी की दमदार बल्लेबाजी
काशी रूद्रास की टीम के लिए शिवम मावी ने 21 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के लगाए। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनसे किसी ने भी ऐसी बैटिंग की उम्मीद नहीं की थी। मावी ने 18वें ओवर में शिवम शर्मा की गेंदों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दो लंबे छक्के जड़े। मावी ने सिर्फ 19 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था।
खराब शुरुआत के बाद शिवम मावी ने संभाला मोर्चा
काशी रूद्रास की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब अभिषेक गोस्वामी सिर्फ एक बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करण शर्मा भी सिर्फ 39 रन ही बना पाए। उवैस अहमद के बल्ले से पांच रन निकले और विकेटकीपर उपेंद्र यादव भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। उन्होंने 18 रन बनाए। काशी की टीम ने 89 रनों तक ही 7 विकेट गंवा दिए थे और वह मुश्किल में फंसी हुई नजर आ रही थी। इसके बाद मावी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को संकट से निकाल लिया और सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने टीम को 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
शिवम मावी ने हासिल किए तीन विकेट
बाद में गौर गोरखपुर लायंस की टीम के लिए आकाश दीप नाथ (34 रन) और प्रिंस यादव (49 रन) ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी के खिलाड़ी रन बनने के लिए जूझते रहे। इसी वजह से पूरी टीम 19.1 ओवर्स में सिर्फ 126 रन ही बना सकी और 50 रनों से मुकाबला हार गई। शिवम मावी ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दम दिखाया। उन्होंने 3.1 ओवर्स में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और गौर गोरखपुर लायंस की टीम को जल्दी समेटने में अहम भूमिका अदा की।
यह भी पढ़ें:
11 साल का सूखा खत्म कर पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम? साउथ अफ्रीका से मिलेगी तगड़ी चुनौती!
आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर संकट, और भी नीचे जाने का गहराया संकट