दुश्मन या शक किसके वश में ‘राव बहादुर’? महेश बाबू की फिल्म का टीजर जारी, अनोखे अंदाज में दिखे सत्यदेव


Rao Bahadur- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/ MAHESH BABU
राव बहादुर का टीजर रिलीज

तेलुगू एक्टर सत्यदेव जल्दी ही एक साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ दर्शकों के बीच फिर दस्तक देने को तैयार हैं। महेश बाबू प्रेजेंट्स वेंकटेश महा की ‘राव बहादुर’ के साथ सत्यदेव दर्शकों को अपना एक नया रूप दिखाने को तैयार हैं। पिछले दिनों इस अपकमिंग फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच हलचल पैदा की और अब टीजर ने भी दस्तक दे दी है। जी हां, हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसमें दिखाया गया है कि कहानी का हीरो शक के वश में है। इस फिल्म को जीबीएम एंटरटेनमेंट, A+S मूवीज, श्रीचक्रास एंटरटेनमेंट्स और महायान मोशन पिक्चर्स ने बनाया है।

एसएस राजामौली ने जारी किया राव बहादुर का टीजर

पिछले दिनों ही फिल्म राव बहादुर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जो आते ही छा गया था। इसमें सत्यदेव का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था। पोस्टर के साथ ही सत्यदेव और फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया कि राव बहादुर में कुछ अलग और खास आने वाला है। वहीं अब मेकर्स ने यूनिक और दिलचस्प अंदाज में बनी इस फिल्म का धमाकेदार टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया है। सबसे खास बात तो ये है कि राव बहादुर के टीजर को खुद एस.एस. राजामौली ने लॉन्च किया है।

सत्यदेव के अनोखे अवतार ने लूटी वाहवाही

राव बहादुर के टीजर में सत्यदेव एक अनोखे ही अवतार में नजर आ रहे हैं। पहले लुक में जहां सत्यदेव का शानदार बदला हुआ अंदाज दिखा था, वहीं टीजर दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाता है। ये टीजर अपने अनोखे स्टाइल और शानदार विज़ुअल्स से सबको आकर्षित कर रहा है। राव बहादुर के टीजर की बात करें तो ये सस्पेंस और रोमांच से भरी कहानियों की झलक दिखाता है।

रहस्य से भरा है राव बहादुर का टीजर

इसमें एक अलग ही यूनिवर्स दिखाया गया है, जिसमें ढेरों कहानियां आगे खुलने का इंतजार कर रही हैं। टीजर में सत्यदेव का नया और बदला हुआ लुक देखने लायक है, उनकी एक्टिंग भी कमाल की लग रही है। फिल्म को एक साइकोलॉजिकल ड्रामा बताया गया है, जो रहस्य और हकीकत के मिलन पर आधारित है। सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की GMB एंटरटेनमेंट के साथ, राव बहादुर के निर्देशक वेंकटेश माहा हैं। वेंकटेश माहा ने पहले C/o कांचरापालेम और उमा महेश्वर उग्र रूपस्य जैसी सफल फिल्में बनाई हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *