बीजापुर में IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद, 3 जख्मी, नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी टीम


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि DRG की टीम सुबह नेशनल पार्क एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी बम पर पैर पड़ने से धमाका हुआ है।

खतरे से बाहर हैं घायल जवान

ये मामला बीजापुर के चिल्ला मरका गांव का है। तीनों घायल जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं। आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निकाला जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

शहीद जवान का नाम दिनेश नाग

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के चिल्ला मरका गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED के विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। उनके परिजनों को ये दुखद सूचना दे दी गई है।

पिछले हफ्ते भी एक जवान IED विस्फोट की चपेट में आया था

पिछले हफ्ते भी बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक अधिकारी घायल हो गया था। यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जब डीआरजी और विशेष कार्य बल (STF) की एक संयुक्त टीम, राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां, नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं।

बरामद किया गया था 10 KG का IED

तभी डीआरजी के उपनिरीक्षक प्रकाश चट्टी अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और उनके दाहिने टखने में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे के उपचार के लिए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *