वर्ल्ड कप 2025 के लिए इस तारीख को स्क्वाड चुन सकते हैं सेलेक्टर्स, शेफाली वर्मा को मिलेगा मौका?


Shafali Verma- India TV Hindi
Image Source : GETTY
शेफाली वर्मा

महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त की मेजबानी में होना है। भारतीय टीम की निगाहें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर होंगी। भारत ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीदें और बंधी हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड 19 अगस्त को चुना जा सकता है। वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में की थी वापसी

सेलेक्टर्स को यह तय करने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है कि विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को उस स्थिर बल्लेबाजी क्रम में शामिल किया जाए या नहीं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम में वापसी के बाद से शेफाली ने 3, 47, 31 और 75 रन बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3, 3 और 41 रन ही बना पाईं।

शेफाली वर्मा ने खेले हैं 29 वनडे मुकाबले

शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्होंने 29 वनडे मैचों में कुल 644 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। पिछले कुछ समय से स्मृति मंधाना ने टॉप ऑर्डर में प्रतिका रावल के साथ एक सफल जोड़ी बनाई है जबकि जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करती हैं। लेकिन क्या सेलेक्टर्स शेफाली को टीम में लाकर बदलाव करते हुए इसे और अधिक आक्रामक बनाने की कोशिश करेंगे?

भारत के पास मौजूद हैं बेहतरीन स्पिनर्स

टूर्नामेंट के भारत में होने के साथ इसमें कोई संदेह नहीं कि स्पिनर चर्चा का विषय होंगे और भारत के पास दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और राधा यादव के रूप में कई विकल्प हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में टीम की सफलता में योगदान दिया है। युवा स्पिनर एनश्री चरणी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के मैचों में दमदार प्रदर्शन किया जिससे भारत के स्पिन आक्रमण को एक और धार मिली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की जीत में क्रांति गौड़ को मौका मिल सकता है। उनके प्रभावशाली कौशल और रवैये की हरमनप्रीत ने भी तारीफ की है। भारत के गेंदबाजी आक्रमण में स्पिनरों को अधिक मौका मिलने की उम्मीद है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

Women The Hundred लीग में इस टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बना डाला ऐतिहासिक कीर्तिमान

इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर केशव महाराज, अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे पहले स्पिनर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *