
Breaking News
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोप के बड़े नेताओं की मेजबानी कर रहे हैं। यह बैठक वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में हो रही है, जिसका मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का रास्ता खोजना है। जेलेंस्की इस बैठक में यूरोपीय नेताओं को साथ लाए हैं ताकि ट्रंप के सामने एकजुटता दिखाई जा सके। जेलेंस्की-ट्रंप के साथ मीटिंग करने व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जेलेंस्की को रिसीव किया है।
यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए, आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की से मिल रहे हैं। व्हाइट हाउस में होने वाली इस मीटिंग में, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति, एलेक्ज़ेंडर स्टब भी शामिल होंगे। इसके अलावा, नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट और यूरोपीयन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी इस मीटिंग में शामिल होंगी।