Oppo F31 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स


Oppo F31 Series- India TV Hindi
Image Source : OPPO
ओप्पो एफ31 सीरीज

Oppo जल्द ही भारत में अपनी एक और नई मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है। चीनी कंपनी ने पिछले दिनों K13 Turbo सीरीज भारतीय बाजार में उतारा है। ओप्पो अब F31 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन Oppo F31 और Oppo F31 Pro लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आएंगे। साथ ही, इनमें आर्मर बॉडी दिया जाएगा, जो फोन को गिरने पर टूटने से बचाएगा।

जल्द भारत में होगी लॉन्च

Oppo F31 सीरीज की लॉन्चिंग के बारे में भारतीय टिप्स्टर पारस गुगलानी ने अपने X हैंडल से जानकारी शेयर की है। इस सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में भारतीय बाजार में पेश किया सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज के मुकाबले इसके कैमरे और बैटरी को अपग्रेड किए जाएंगे। साथ ही, इसमें नया प्रोसेसर दिया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcom Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट पर काम करेगा। इस सीरीज के दोनों मॉडल 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएंगे। पिछली सीरीज के प्रो मॉडल में 6000mAh, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6,500mAh की बैटरी दी गई थी।










Oppo F31 5G सीरीज संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.7 इंच, AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Qualcom Snapdragon 6 Gen 1, MediaTek Dimensity 7300 Energy
स्टोरेज 12GB रैम, 256GB
कैमरा 50MP, 32MP
बैटरी 7000mAh, 80W
OS Android 15

Oppo F31 सीरीज में कंपनी ऑर्मर बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है। इस सीरीज के दोनों मॉडल में डायमंड कट कॉर्नर दिया जाएगा, जो फोन को गिरने पर टूटने से बचाएगा। साथ ही, कैमरे फीचर्स में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स भी इंप्रूव की जा सकती है।

पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 की बात करें तो इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिल्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

Nothing Phone 3a Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 50MP के 3 कैमरे वाला फोन हुआ हजारों रुपये सस्ता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *