PHOTOS: भारत के पास कितना है Gold, दुनिया के अन्य देशों के पास कितना है स्वर्ण भंडार


  • कहते हैं सोना है सदा के लिए, सोने की कीमतें भारत में आसमान छू रहे हैं और कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोने के दाम में कभी थोड़ी सी कमी आती है तो वहीं दूसरे दिन दाम फिर बढ़ जाते हैं। जानते हैं भारत के पास कितना स्वर्ण भंडार है और दुनिया के अन्य देशों के पास कितना सोना है, देखें तस्वीरों में....

    Image Source : ANI

    कहते हैं सोना है सदा के लिए, सोने की कीमतें भारत में आसमान छू रहे हैं और कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोने के दाम में कभी थोड़ी सी कमी आती है तो वहीं दूसरे दिन दाम फिर बढ़ जाते हैं। जानते हैं भारत के पास कितना स्वर्ण भंडार है और दुनिया के अन्य देशों के पास कितना सोना है, देखें तस्वीरों में….

  • भारत के पास करीब 880 टन सोना है, स्वर्ण भंडार के नंबर की बात करें तो भारत दुनिया के आठवें नंबर पर आता है जिसके बास स्वर्ण भंडार मौजूद हैं।

    Image Source : ANI

    भारत के पास करीब 880 टन सोना है, स्वर्ण भंडार के नंबर की बात करें तो भारत दुनिया के आठवें नंबर पर आता है जिसके बास स्वर्ण भंडार मौजूद हैं।

  • दुनिया के किन देशों के पास स्वर्ण भंडार कितना है और कौन टॉप पर है, तो इसका जवाब है अमेरिका वो देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार है, जो 8133 टन है।

    Image Source : ANI

    दुनिया के किन देशों के पास स्वर्ण भंडार कितना है और कौन टॉप पर है, तो इसका जवाब है अमेरिका वो देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार है, जो 8133 टन है।

  • स्वर्ण भंडार की बात करें तो इस मामले में दूसरे नंबर पर जो देश है उसका नाम है जर्मनी, जिसके पास 3351 टन सोना है।

    Image Source : ANI

    स्वर्ण भंडार की बात करें तो इस मामले में दूसरे नंबर पर जो देश है उसका नाम है जर्मनी, जिसके पास 3351 टन सोना है।

  • स्वर्ण भंडार के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है जिसके पास कुल 2452 टन सोना है। चौथे नंबर पर फ्रांस है जिसके पास 2437 टन सोना है और पांचवे नंबर पर रूस है जिसके पास 2332 टन सोना मौजूद है।

    Image Source : ANI

    स्वर्ण भंडार के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है जिसके पास कुल 2452 टन सोना है। चौथे नंबर पर फ्रांस है जिसके पास 2437 टन सोना है और पांचवे नंबर पर रूस है जिसके पास 2332 टन सोना मौजूद है।

  • सोना के भंडार की बात करें तो चीन इस मामले में छठे नंबर पर है और चीन के पास  2292 टन सोना है। सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है जिसके पास 1040 टन सोना है।

    Image Source : ANI

    सोना के भंडार की बात करें तो चीन इस मामले में छठे नंबर पर है और चीन के पास 2292 टन सोना है। सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है जिसके पास 1040 टन सोना है।

  • भारत के बाद स्वर्ण भंडार के मामले में जापान का नाम आता है और वह दुनिया के स्वर्ण भंडार रखने वाले देशों में नौवें नंबर पर है। जापान के पास 846 टन सोना है, जबकि 10वें नंबर पर तुर्किये है जिसके पास  623 टन सोना है। सबसे कम सोना बुल्गारिया के पास है, मात्र 41 टन सोना।
(ये आंकड़े वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2 मई तक की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार दर्शाए गए हैं। जानकारी वर्ल्ड ऑफ स्टैटिटिकस के आधार पर)

    Image Source : ANI

    भारत के बाद स्वर्ण भंडार के मामले में जापान का नाम आता है और वह दुनिया के स्वर्ण भंडार रखने वाले देशों में नौवें नंबर पर है। जापान के पास 846 टन सोना है, जबकि 10वें नंबर पर तुर्किये है जिसके पास 623 टन सोना है। सबसे कम सोना बुल्गारिया के पास है, मात्र 41 टन सोना।
    (ये आंकड़े वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2 मई तक की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार दर्शाए गए हैं। जानकारी वर्ल्ड ऑफ स्टैटिटिकस के आधार पर)





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *