
Image Source : ANI
कहते हैं सोना है सदा के लिए, सोने की कीमतें भारत में आसमान छू रहे हैं और कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोने के दाम में कभी थोड़ी सी कमी आती है तो वहीं दूसरे दिन दाम फिर बढ़ जाते हैं। जानते हैं भारत के पास कितना स्वर्ण भंडार है और दुनिया के अन्य देशों के पास कितना सोना है, देखें तस्वीरों में….

Image Source : ANI
भारत के पास करीब 880 टन सोना है, स्वर्ण भंडार के नंबर की बात करें तो भारत दुनिया के आठवें नंबर पर आता है जिसके बास स्वर्ण भंडार मौजूद हैं।

Image Source : ANI
दुनिया के किन देशों के पास स्वर्ण भंडार कितना है और कौन टॉप पर है, तो इसका जवाब है अमेरिका वो देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार है, जो 8133 टन है।

Image Source : ANI
स्वर्ण भंडार की बात करें तो इस मामले में दूसरे नंबर पर जो देश है उसका नाम है जर्मनी, जिसके पास 3351 टन सोना है।

Image Source : ANI
स्वर्ण भंडार के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है जिसके पास कुल 2452 टन सोना है। चौथे नंबर पर फ्रांस है जिसके पास 2437 टन सोना है और पांचवे नंबर पर रूस है जिसके पास 2332 टन सोना मौजूद है।

Image Source : ANI
सोना के भंडार की बात करें तो चीन इस मामले में छठे नंबर पर है और चीन के पास 2292 टन सोना है। सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है जिसके पास 1040 टन सोना है।

Image Source : ANI
भारत के बाद स्वर्ण भंडार के मामले में जापान का नाम आता है और वह दुनिया के स्वर्ण भंडार रखने वाले देशों में नौवें नंबर पर है। जापान के पास 846 टन सोना है, जबकि 10वें नंबर पर तुर्किये है जिसके पास 623 टन सोना है। सबसे कम सोना बुल्गारिया के पास है, मात्र 41 टन सोना।
(ये आंकड़े वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2 मई तक की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार दर्शाए गए हैं। जानकारी वर्ल्ड ऑफ स्टैटिटिकस के आधार पर)