अब गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़, बुची बाबू ट्रॉफी में कुछ यूं चटकाया विकेट, देखें VIDEO


ऋतुराज गायकवाड़- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ऋतुराज गायकवाड़

18 अगस्त से चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले का पहला दिन महाराष्ट्र के लिए काफी अच्छा रहा। ऋतुराज गायकवाड़ जो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया। गायकवाड़ ने जहां पहले दिन अपने गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस किया तो वहीं पृथ्वी शॉ ने फील्डिंग में तीन कैच पकड़कर सभी को प्रभावित किया। आपको बता दें कि गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ पहली बार एक साथ खेल रहे हैं।

महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई में जारी इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89.3 ओवरों में 252 रन बोर्ड पर लगाए। महाराष्ट्र की तरफ से हितेश वलुंज और विक्की ओस्टवाल ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट चटकाए। हालांकि छत्तीसगढ़ की ओर से आखिरी विकेट के लिए शशांक तिवारी और सौरभ मजूमदार की जोड़ी ने लगभग चार ओवर तक महाराष्ट्र के गेंदबाजों को परेशान किया। ऐसे में महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने दिन के अंतिम ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को गेंदबाजी सौंपी।

गायकवाड़ ने सौरभ मजूमदार को भेजा पवेलियन

गायकवाड़ के उस ओवर की तीसरी गेंद पर छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज मजूमदार ने एक छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। इस विकेट के साथ ही छत्तीसगढ़ की टीम 252 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस बीच ऋतुराज के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शतक लगाने से चूके छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज संजीत देसाई

छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी की बात करें तो वहां संजीत देसाई ने सबसे ज्यादा 93 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अविनाश सिंह के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। टीम के कई बल्लेबाजों को इस पारी में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। अब मैच के दूसरे दिन महाराष्ट्र की टीम अच्छी बैटिंग करके बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

Women The Hundred लीग में इस टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बना डाला ऐतिहासिक कीर्तिमान

‘भारतीय टीम जीतेगी T20 एशिया कप 2025 का खिताब’, पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कर दी भविष्यवाणी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *