उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए कितने वोट जरूरी, NDA-INDIA और अन्य में कितने सांसद? यहां जानें


VICE PRESIDENT ELECTION- India TV Hindi
Image Source : PTI
उपराष्ट्रपति चुनाव का गणित।

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण नए उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव हो रहा है। सत्ताधारी गठबंधन NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बताया है। तो उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा कब? इस चुनाव में जीत के लिए कितने वोट जरूरी हैं? NDA और विपक्षी गठबंधन के पास कितने सांसद हैं? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

कब है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

निर्वाचन आयोग की ओर से भारत के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। चुनाव का आयोजन आगामी 9 सितंबर को किया जाएगा। NDA के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल

  • चुनाव आयोग ‌द्वारा अधिसूचना जारी- 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
  • नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025 (गुरुवार
  • नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
  • अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)
  • वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
  • मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
  • वह तारीख, जिस दिन मतगणना, यदि आवश्यक हुई, करवाई जाएगी- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)

लोकसभा का गणित

  • लोकसभा में कुल 542 सांसद हैं।
  • सरकार के साथ: 293 सांसद हैं।
  • विपक्ष के साथ: 249 सांसद हैं।
  • गैर NDA और गैर इंडिया ब्लॉक के 15 सांसद हैं।

राज्यसभा का गणित

  • राज्यसभा में कुल 240 सांसद हैं।
  • सरकार के साथ: 134 सांसद हैं।
  • विपक्ष के साथ: 106 सांसद हैं।
  • गैर NDA और गैर इंडिया ब्लॉक के 30 सांसद हैं।

बहुमत के लिए कितने वोट जरूरी?

उपराष्ट्रपति चुनाव में बहुमत के लिए 392 सांसदों की जरूरत होगी। जानकारी के मुताबिक, सरकार के पक्ष में 427 सांसदों का समर्थन बताया जा रहा है। आपको बता दें कि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में दिलचस्प होगा मुकाबला, NDA के राधाकृष्णन के खिलाफ विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को उतारा

उपराष्ट्रपति चुनाव: राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने सभी दलों से की अपील, जानिए विपक्ष ने क्या कहा

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *