
केशव महाराज
Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अफ्रीकी टीम के लिए केशव महाराज सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे और उन्होंने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उनके आगे विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। महाराज की वजह से ही धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 198 रन ही बना पाई।
केशव महाराज ने पूरे किए 300 विकेट
केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवर में 33 रन दिए और उन्होंने कुल पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने अफ्रीकी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। यह उनके वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल भी है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। उनसे पहले अफ्रीकी टीम के लिए कोई भी स्पिनर ऐसा नहीं कर पाया था। अब उन्होंने ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया बैटिंग ऑर्डर को किया ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केशव महाराज ने मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिश, आरोन हार्डी और एलेक्स कैरी के विकेट हासिल किए। ये सभी खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन घातक स्पिनर के आगे इनकी एक ना चली। महाराज ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़कर रख दी। उनकी वजह से ही पूरी टीम सिर्फ 198 तक ही पहुंच सकी।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 200 से ज्यादा विकेट
केशव महाराज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में कुल 203 विकेट, 49 वनडे मैचों में उनके नाम पर 63 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 38 विकेट झटके हैं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर कुल 304 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत में होने वाले टूर्नामेंट से पाकिस्तान और ओमान हुए बाहर, इन 2 टीमों को मिली एंट्री
पहली बार एशिया कप के लिए चुने गए ये 7 भारतीय प्लेयर्स, सेलेक्टर्स ने खोल दी किस्मत