टी20 इंटरनेशनल में तहलका मचाने के बाद अब वनडे में भी डेब्यू, अचानक सुर्खियों में आया ये खिलाड़ी


dewald brevis- India TV Hindi
Image Source : GETTY
डेवाल्ड ब्रेविस

Australia vs South Africa: जहां एक ओर भारत में इस वक्त एशिया कप की तैयारी चल रही है, जो टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को जारी है। सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका को गहरा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पूरी सीरीज से बाहर हो गए, लेकिन एक खिलाड़ी फिर से अचानक सुर्खियों में छा गया। वे हैं डेवाल्ड ब्रेविस, जो टी20 इंटरनेशनल में तहलका मचाने के बाद अब वनडे में भी डेब्यू कर गए हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है। 

टी20 सीरीज में किया था कमाल का प्रदर्शन

डेवाल्ड ब्रेविस अभी केवल 22 साल के हैं और साउ​थ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं। उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है, इसलिए उन्हें बेबी डिविलियर्स भी कहा जाता है। वे विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। खास तौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। बात अगर केवल टी20 इंटरनेशनल की करें तो वे अब तक दस मैचों में 318 रन बना चुके हैं। इसमें उनका औसत 39.75 का है और वे 191.56 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है, जो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान लगाए थे। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले थे दो टेस्ट मैच

वनडे में तो डेवाल्ड ब्रेविस अब अपना डेब्यू कर रहे हैं, लेकिन वे दो टेस्ट भी खेल चुके हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे, उसमें उन्हें मौका दिया गया था, हालांकि वहां उनका प्रदर्शन कुछ उल्लेखनीय नहीं रहा। दो टेस्ट की तीन ​पारियों में उन्होंने 84 रन बनाए। उनका औसत 28 का ही रहा। लेकिन अब वे अपनी पसंद के ही दूसरे फॉर्मेट यानी वनडे में खेल रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसमें वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

तीनों मैच खेल सकते हैं डेवाल्ड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। माना जा रहा है कि तीनों मुकाबले डेवाल्ड ब्रेविस खेलते हुए नजर आएंगे, तभी उनकी प्रतिभा की असली पहचान हो पाएगी। सामने भी ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है, इसलिए ब्रेविस के लिए इससे पार पाना आसान काम नहीं होगा। देखना होगा कि क्या टी20 की ही तरह डेवाल्ड यहां भी आक्रामक रुख अख्तियार करते हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *