मौसम के रेड अलर्ट से सहमी दिल्ली! गुरुग्राम-नोएडा में भी रात से बारिश, ट्रैफिक सिस्टम हैंग


दिल्ली में बारिश की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
दिल्ली में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव।

देश भर में मॉनसून पूरे रफ्तार पर है। मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ों राज्यों तक कुदरत का कहर परेशानी बढ़ा रहा है। दिल्ली-NCR में देर रात से जोरदार बारिश हो रही है जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। आवाजाही पर ब्रेक लग गया है और गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। आज दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट भी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। 

NCR में कैसा है हाल?

दिल्ली के साथ साथ गुरुग्राम और नोएडा में भी रात से बारिश हो रही है। हालांकि आज विजिबिलटी कम हो गई है। आसमान में बादल इतने घने हैं कि सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ है। आज की बारिश थोड़ा हल्की है लेकिन कई जगहों पर जलजमाव की खबरें आ रही हैं। इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है। सुबह से ही लाजपत नगर की सड़कों पर बारिश का जोर दिखा है। आरके पुरम में लियों में पानी जमा होने से स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आउटर रिंग रोड पर सुब्रतो पार्क के पास भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है।

नोएडा-गुरुग्राम से फरीदबाद तक, दरिया बनीं सड़कें

बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की कई सड़कों पर पानी भर गया है। इससे ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर है और ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले NH-9 पर बहुत जाम देखन को मिल रहा है। इसके अलावा कालिंदीकुंज, आईटीओ और मिंटो ब्रिज पर भी ट्रैफिक धीरे चल रहा है। आज दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारें

नोएडा सेक्टर-62 और सेक्टर-18 की तरफ भी ट्रैफिक काफी धीमा है, लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे। मेट्रो स्टेशनों पर भी लोगों की काफी लंबी लाइन देखने को मिल रही है।  

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर थम गई रफ्तार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे ट्रैफिक की रफ्तार थमी हुई है। दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली आने वाले वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। 

देखें वीडियो-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *