लद्दाख में पैंगोंग झील के पास बाढ़ में बह गया बाइकर, डरावना Video हुआ वायरल


ladakh pangong lake flood biker- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
लद्दाख में बाढ़ में बहा बाइकर।

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से एक बड़ा ही डरा देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रसिद्ध पैंगोंग झील के पास एक बाइक सवार अचानक से आई बाढ़ में बह गया। बाइकर के बाढ़ में बहने की घटना  कैमरे में कैद हो गई और इसका खतरनाक वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार भारी बारिश और बादल फटने के बीच हुई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।

सेना ने बचाई जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ में बहे बाइक सवार को बाद में भारतीय सेना के जवानों ने बचा लिया। हालांकि, बाइक बाढ़ के पानी में बह गई। यह घटना इस क्षेत्र में अप्रत्याशित मौसम की स्थिति और अचानक आई बाढ़ से जुड़े खतरों को उजागर करती है। आपको बता दें कि अधिकारियों ने भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में आगे भी अचानक बाढ़ आने की संभावना को लेकर चेतावनी और सलाह जारी की है।

राजौरी-पुंछ में दो लोग बहे

जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश जारी है। इस कारण सोमवार को कई जगहों पर अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिलीं। कई इमारतें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा राजौरी-पुंछ इलाके में एक नाबालिग समेत दो लोग बह गये। मंगलवार को 8 साल की बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है और बाढ़ में लापता 20 वर्षीय युवक की खोज अब भी जारी है।

महाराष्ट्र में 7 लोगों की मौत

दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के नांदेड़ जिले में बादल फटने जैसी स्थिति के कारण बाढ़ आ गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा मुंबई में भी करीब 300 मिलीमीटर बारिश हुई है। सीएम फडणवीस ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण 12 से 14 लाख एकड़ भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के लगघाटी में बादल फटने से तबाही, बह गए कई घर और कारें; देखें वीडियो

नदी पार करते समय डूब गईं 73 भैंसें, घटना से पूरे गांव में मच गया हड़कंप, किया जा रहा शवों का पोस्टमार्टम

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *