
मृतका मनीषा की फाइल फोटो
रोहतकः भिवानी की बहुचर्चित मनीषा केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई थी। मनीषा की मौत जहर खाने से हुई थी। रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही मनीषा की मौत से पहले उसके शरीर में किसी प्रकार के जख्म न होने की बात कही गई है।
रोहतक पीजीआई में हुआ पोस्टमार्टम
भिवानी पुलिस ने भिवानी नागरिक अस्पताल के बाद पीजीआई में मनीषा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा करवाया था। पोस्टमार्टम पैनल में तीन डॉक्टरों की टीम के साथ हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी साथ रहे। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम में मृतिका मनीषा के शरीर मे ज़हर मिला है।
शरीर पर नहीं मिले फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान
रोहतक पीजीआई के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतिका के गले और अन्य जगहों पर घाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मनीषा की मौत के बाद उसके शव को जंगली जानवरों द्वारा काटा गया था। शरीर पर किसी प्रकार का कोई फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।
परिजनों का दावा मनीषा की हुई थी हत्या
वहीं परिजनों का आरोप है कि मनीषा की हत्या की गई थी। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। प्रदेश में भर में राजनीतिक पार्टियों द्वारा रोष जताया जा रहा है। पुलिस द्वारा एक सुसाइड मिलने की भी पुष्टि की गई है।
हरियाणा राज्य महिला आयोग का बयान सामने आया
वहीं, भिवानी के बहुचर्चित मनीषा मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग का भी बयान सामने आया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से यह मामला हत्या और शोषण का सामने उभर कर आ रहा था। लेकिन कल से इस मामले में नया मोड़ आया है।
मृतिका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि यह आत्महत्या है या हत्या। लेकिन दोनों ही हालातों में यह एक दर्दनाक मामला है। पुलिस अपनी छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी नजर बनाए हुए है। इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- सुनील कुमार
