19 अगस्त का मौसमः बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी, गरजेंगे बादल और चलेंगी तेज हवाएं


 भारी बारिश की चेतावनी- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारी बारिश की चेतावनी। फाइल फोटो

पटना: बिहार के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि आज दोपहर से मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिससे राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पटना में अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और 21 अगस्त के बाद बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई, नवादा, गयाजी, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में मंगलवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी चल चलने की संभावना है।

20 और 21 अगस्त को कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने राज्य के पूर्णिया, किशनगंज, बांका और भागलपुर जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती है। वहीं, 21 अगस्त को सुपौल, वैशाली, पूर्णिया,


कटिहार और अररिया जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

 कैसा रहेगा तापमान

अगले पांच दिनों तक, पूरे बिहार में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। दिन में लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार में इस साल कम हुई बारिश

बता दें कि इस मानसून सीज़न में बिहार में अब तक सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। जून से 17 अगस्त तक राज्य में 697.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 493 मिमी ही दर्ज की गई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे 21 अगस्त के आसपास बिहार में नमी का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। इस प्रणाली के कारण 21 से 27 अगस्त के बीच व्यापक वर्षा होने की संभावना है, जिससे कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान, दिन के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *